India Vs England 4th Test: Team India's Pacers Breaks 130 Years Old Cricket Records|वनइंडिया हिंदी

2018-08-30 10

Undoubtedly, Team India's pacers are doing very well in test cricket. Indian Pacers have bowled out 5 times in six matches in Recent times. Ishant sharma, Bhuvi, Shami and Bumrah, all of them have become the nightmare for England Batsman. Indian Pacers has created a big record in England in the history of 130 years test cricket. #IndvsEng4thtest, #Teamindiapacers, #Englandteam

इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया के पेस अटैक का सबसे जोरदार कमाल वो है जिसने वहां के 130 साल के इतिहास को बदल दिया है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने ये कमाल विकेट के मामले में किया है. मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंडियन पेसर्स हर 43.76 गेंद पर विकेट लेते दिखे हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. इंग्लैंड में साल 1888 से लेकर अब तक कम से कम 3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में किसी भी विरोधी टीम के पेसर्स ने इतनी कम गेंदों पर विकेट नहीं चटकाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में भारतीय पेसर्स ने अब तक कुल 46 विकेट लिए हैं, जिसमें सबसे केवल 8 विकेट ही स्पिनर ले सके हैं. बाकी के 38 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं.